रविवार, 4 अगस्त 2019

सावधान ! बैंक एटीएम कार्ड आपकी जेब में, रुपये कोई और निकासी कर ले जाएगा !

सुरेश चौरसिया @ नोएडा


          नोएडा से सटे खोड़ा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के एकाउंट से जैसे ही एटीएम से रुपये निकाले जाने की सूचना बैंक मैसेज के माध्यम से मिली, उसकी हवाइयां उड़ गई। एटीएम उसकी जेब में था और दिल्ली के एक एटीएम से किसी शख्स ने उनकी 40 हजार रुपये निकाल लिए। 


इस बाबत पिछले 7 जुलाई 2019 को थाना खोड़ा में एक रिपोर्ट भी दर्ज है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पैसे निकालने वाले व्यक्ति की तस्वीर सामने आई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी के राजीव विहार निवासी कृष्ण बिहारी शर्मा की एक एकाउंट नोएडा के सेक्टर 27 स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा में है। वे इसी बैंक के एकाउंट से एटीएम इस्तेमाल करते हैं।उनके एकाउंट से दिनांक 5/7/2019 को अलग - अलग समय पर चार निकासी 10 - 10 हजार रुपए की हुई। जब उन्होंने बैंक से रुपये निकासी की जानकारी मांगी तो बैंक ने रुपये निकासी होने की बात कही।


सवाल है कि जब भुक्तभोगी के जेब में एटीएम कार्ड था तो दिल्ली के आईसीआईसीआई बैंक एटीएम आसफअली रोड नई दिल्ली से दूसरे व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से निकासी कैसे हो गया? वह भी चार बार में।बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने आज अवैध तरीके से बैंक एटीएम से 40 हजार की रकम निकालने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। फिलहाल उस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।


उधर, परेशान भुक्तभोगी कभी बैंक तो कभी थाने का चक्कर लगा रहा है, इस उम्मीद में की उसके पैसे मिल जाएंगे। लेकिन बैंक व पुलिस उसे सटीक जवाब नहीं दे रहे। बैंक का साफ कहना है कि बैंक पैसा वापसी नहीं करता। इसके लिए साइबर क्राइम विभाग में जाना होगा। उधर साइबर क्राइम वाले कहते हैं कि उन्हें पुलिस थाना जाना चाहिए।


इस प्रकरण में उलझा पीड़ित को यह समझ में नहीं आ रहा कि बैंक एटीएम से जो धोखाधड़ी कर रुपये निकासी की गई है, उसका जिम्मेदारी किस पर है और उसे अपने पैसे मिलेंगे या नहीं!