शनिवार, 24 अगस्त 2019

सीबीआई के 15 अधिकारी गृह मंत्रालय अवार्ड से सम्मानित...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए सीबीआई के 15 अधिकारियों को उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जायेगा । सीबीआई के ये 15 अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री के पदक 2019 के लिए चुने गए है।



सीबीआई के नई दिल्ली के डीएसपी गुलशन मोहन राठी,भोपाल के डीएसपी भारतेंद्र शर्मा, नई दिल्ली के डीएसपी पेड्डीराजू बांदी, कोलकाता के डीएसपी चितरंजन दास, नई दिल्ली के डीएसपी पुस्पल पौल, नई दिल्ली के डीएसपी आलोक कुमार सिंह, बेंगलुरू के डीएसपी ब्रजेश कुमार चयनित किये गए हैं