मंगलवार, 13 अगस्त 2019

शहीदों के नाम पर होगा वार मेमोरियल का निर्माण…

संवाददाता: देहरादून उत्तराखंड

क्लेमेंनटाउन केंट बोर्ड ने क्षेत्र के शहीदों के नाम पर वार मेमोरियल का निर्माण करवाने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत शहीदों की पूर्ण जीवनी प्रदर्शित की जायेगी। इसका शिलान्यास 15 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है। इसी दिन टर्नर रोड का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट धीरेन्द्र सिंह अत्री के नाम से किये जाने की घोषणा भी की गयी जायेगी।


15 अगस्त को होगा वार मेमोरियल का शिलान्यास

केंट बोर्ड शहीदों तथा उनके परिवारों के लिए लगातार कुछ ना कुछ कार्य करता रहता है। वर्तमान में केंट क्षेत्र में 9 शहीदों के परिवार रहते हैं। केंट बोर्ड ने शहीदों के परिवारों को भवन निर्माण में डेवलपमेंट चार्ज में पूरी छूट देने के साथ ही टर्नर रोड का नाम शहीद धीरेन्द्र सिंह अत्री के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है। भाजपा नेता महेश पाण्डे तथा केंट बोर्ड के सदस्य भूपेन्द्र कंडारी ने बताया की लम्बे समय से क्षेत्र में वार मेमोरियल की मांग की जा रही थी जो की अब जा के सफल हो पाई है और 15 अगस्त को इसका शिलान्यास होना सुनिश्चित हुआ है।