शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज को अर्पित की श्रद्धांजलि...

संदीप शर्मा @ देहरादून उत्तराखंड 


         विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अंबेडकर पार्क घंटाघर पर किया गया। वक्ताओं ने सुषमा स्वराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक प्रसंगों और सुन्दर उपलब्धियां के बारे में बताया गया। वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व उनका स्वभाव पर कहां धरातल पर काम करने वाले एक आम कार्यकर्ता के जैसा ही था।



बड़े-बड़े उच्चस्त पदों पर रहने के बावजूद भी उनका व्यक्तित्व इतना सहज सरल था जिसमे वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता और आम जनता से सहज संवाद रहता था। जनभावनाओ को समझकर उनके अनुरुप कार्य करने की विशेष शैली मे महारथ हासिल प्राप्त महान नेता को भारत ने खो दिया परंतु हम उनके किए गये कार्यों का अनुसरण कर समाज मे उसी व्यवस्थाओं के लिये समर्पित हो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संभवत आज के परिदृश्य में उनके जैसे नेता देखने को बहुत अधिक नहीं मिलते उनके कई संस्मरण साझा करते हुए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आम समाज से ऐसे नेताओं को कार्मिक पुनर्जन्म हो ऐसी पवित्र विचारधारा के साथ हो और ऐसे ही नेताओं को समाज में नेतृत्व करने हेतु लाने का आह्वान करें।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा, विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्याय नवीन गुप्ता सेवा प्रमुख हरीश कोहली, गौ रक्षा प्रमुख मनीष वर्मा, संह सुरक्षा प्रमुख अरुण यादव, विभु, मिडिया प्रभारी मनप्रीत सिंह, अर्जुन, मनोज तोमर, संदीप वाधवा, गुलशन मामा, मुन्ना बजरंगी, सुधन बड़थ्वाल, राजीव बड़थ्वाल, राजीव कन्नौजिया, मदन, मनोज जुनेजा, राजू गांधी, चन्दर आदि शामिल रहे।