शनिवार, 7 सितंबर 2019

बांसवाड़ाः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने ली बैठक सभी प्रबन्धों को समय रहते बेहतर तरीके से पूर्ण करें...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने आगामी उत्सव, पर्व-त्योहारों और मेलों को देखते हुए सुरक्षा एवं प्रबन्धों को बेहतर बनाने तथा सभी व्यवस्थाएं समय पर किए जाने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य संपादन के निर्देश दिए हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।

 


 

बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि सभी प्रकार के त्योहार-पर्वों में इस प्रकार व्यवस्था करें कि किसी भी स्तर पर कहीं भी परेशानी का अनुभव न हो। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वे हर छोटी से छोटी व्यवस्था को गंभीरता से लें तथा समय पर पूर्ण करें। 

 

उन्होंने सभी उत्सव-त्योहार व मेले से संबंधित एक-एक व्यवस्था की जानकारी ली और इनसे संबंधित प्रबन्धों के बारे में समीक्षा की। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं तथा आगामी आयोजनों के मद्देनज़र पुलिस एवं प्रशासन के स्तर पर सभी प्रकार के ऎहतियाती उपायों को सुनिश्चित किया जाए। 

 

बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने इस दौरान सभी आवश्यक स्थानों पर रोशनी एवं नियमित बिजली आपूर्तिै के निर्देश अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों को दिए। सार्वजनिक निर्माण विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि शहर, लिंक रोड व आस-पास के परिधि क्षेत्रों में सड़कों की व्यवस्था सुधारें तथा इस प्रकार सड़क मरम्मत एवं पेच वर्क के कार्यों को अंजाम दें कि आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न आएं। श्री बामनिया ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में गड्ढ़ों को भरने के साथ सड़कों की स्थिति में सुधार लाएं और शहरी सड़कों की मरम्मत के प्रति गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें। 

 

बांसवाड़ा जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं सभी प्रकार के प्रबन्धों के बारे में विस्तार से बताया और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे सौंपी गई जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करें। 

 

बैठक में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश वर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पार्षद, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।