शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

एनआरआई कालोनी में राज आंगन स्थित ”क्लब-21“ का होगा कायाकल्प...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 

 

      आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने गुरूवार को प्रताप नगर स्थित एनआरआई कालोनी में राज आंगन ”क्लब-21“ का निरीक्षण किया और 22 हजार वर्गमीटर में फैली इस क्लब को स्टेट ऑफ आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राज आंगन ”क्लब-21“ में 25 कमरों का निर्माण कर इसे ”उत्सव स्थल“ के रूप में विकसित किया जायेगा।

 

उन्होंने आवासन मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहां स्थित कान्फ्रेन्स हॉल में ए.सी. पलान्ट लगाकर इसे शादी विवाह, वर्कशॉप, सेमीनार जैसे कार्यक्रमों के लिये उपलब्ध कराने पर विचार किया जाये। अरोड़ा ने अधिकारियों से कहा कि क्लब परिसर में इण्डोर एवं आउटडोर खेल सुविधाऎं विकसित की जाये और चिल्ड्रन पार्क की भी दशा सुधारी जाये।

 


 

आवासन आयुक्त ने ”क्लब-21“ के विकसित होनेे के बाद यहां के निवासियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी सदस्य के रूप में जोडने की संभावनाऎं तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एनआरआई कॉलोनी के प्रवेश द्वार को भी सुसज्जित किया जाये। 

 

अरोड़ा ने मौके पर जाकर एनआरआई क्षेत्र में 10 मकानों की भूमि पर कास्तकारों का कब्जा जल्द खाली करवाने के निर्देश भी दिये।

 

आवासन आयुक्त ने किया प्रताप नगर के सेक्टर्स एवं कई आवासीय बहुमंजिला फ्लैट्स का निरीक्षण 

 

पवन अरोड़ा ने प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर 6,7,8,9,15,16,17,22,23,24 एवं 25 का निरीक्षण किया। उन्होंने मेवाड़ अपार्टमेन्ट, प्रताप, बनास, नरमदा सहित कई अपार्टमेन्ट और भवनों का दौरा कर आगामी ई-ऑक्शन के लिये प्रॉपर्टीज का निरीक्षण एवंं चिन्हीकरण किया। उन्होंने क्षेत्र में स्थित आवासन मण्डल कार्यालयों में आगामी ई-ऑक्शन की सफलता के लिये व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करने और आगन्तुकों के लिये ई-ऑक्शन से जुडी प्रदशर्नी लगाने के निर्देश दिये।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता- प्रथम के.सी. मीणा, मुख्य सम्पदा प्रबंधक अनिल कौशिक, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता- प्रथम नाथुराम, उप आवासन आयुक्त आर.सी. जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।