शनिवार, 7 सितंबर 2019

तेलंगाना के छात्रों ने मलेशिया में आयोजित पांचवे अंतर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भाग लिया...

संवाददाता : तेलंगाना


      तेलंगाना के छात्र जिन्होंने मलेशिया में आयोजित पांचवे अंतर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भाग लिया, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर  राव  उनसे मिले  । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की । इस टूर्नामेंट में तेलंगाना के छात्रों ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते हैं ।



सरकार ने हर तरह से उनकी मदद करने का वादा किया है । स्वर्ण पदक विजेता विवेक रेड्डी, हर्ष, रजत कार्यालयम, विजेता अब्राहम थॉमस, समयेल रतन, कोच के द्वारा । सुधाकर मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगों में से है ।