रविवार, 6 अक्तूबर 2019

अधिकारी जन समस्याओं का संवेदनशीलता से करें निस्तारण : तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जन समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें और मुख्यालय पर रहकर नियमित जनसुनवाई भी करें। 

 

डॉ. गर्ग शनिवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत मलाह मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमलोगों से जुडी समस्याओं के अधिकारी अपने मोबाईलों को चालू रखें यदि किसी अधिकारी का मोबाईल बन्द मिले अथवा उत्तर प्राप्त नहीं हो तो उन्हें एसएमएस द्वारा और यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसकी मोबाईल पर रिकॉर्डिग कर उन्हें अवगत करायें ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। 

 


 

चिकित्सा राज्य मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भारत सरकार ने ह्यूमन रिर्सोस टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की है जिसका लाभ संभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेंटर भी खोला जायेगा ताकि गम्भीर एवं दुर्घटनाग्रस्त रोगियों का तत्काल ईलाज हो सके। उन्होंने मलाह गॉव में 400 मीटर लम्बा रनिंग टै्रक बनाया जायेगा जिसकी भूमि की उपलब्धता के लिये विकास अधिकारी को निर्देश दिये। गॉव के विद्यालय में फर्नीचर, गद्दे ,अलमारी सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था लुपिन फाउण्डेशन द्वारा कराई जायेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगला सह के उच्च प्राथमिक विद्यालय को आगामी सत्र में क्रमोन्नत कराया जायेगा और मलाह गॉव के स्कूल में भूगोल विषय भी आगामी सत्र से शुरू करा दिया जायेगा। 

 

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र मेें चिकित्साएवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर है, जिसके लिये विधायक निधि से आवश्यक राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंनें विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी मुख्यालयों पर रहें और उनके मोबाईल नम्बर समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जागरूक होकर लाभ लें यदि कोई समस्या हो तो विकास अधिकारी अथवा तहसीलदार से सम्पर्क करें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष रहे लाभार्थियों की सूची तैयार करें और उन्हें लाभ दिलवाने के लिये समयबद्व कार्यक्रम निर्धारित करें।

 

तीन कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण-

 

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मलाह गॉव के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में समसा द्वारा 26 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण भी किया।