गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

मुख्य सचिव ने लड़कियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करने पर बल दिया...

संवाददाता : शिमला हिमाचल 


      मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश को अपने दिशा निर्देश बनाने चाहिए ताकि राज्य में लड़कियों को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियां शुरू की जा सकें।मुख्य सचिव यहां सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  सरकार द्वारा लड़कियों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई इस पहल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, गृह तथा वित्त विभाग हितधारक हैं। 

 


 

बैठक में बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के नामांकन, कार्यालय भवन को किराए पर लेना, कार्यालय के लिए विभिन्न पदों का सृजन और अनुमोदन, प्रवास के दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के अतिरिक्त दिशा निर्देशों को बनाने पर भी चर्चा की गई।

 

बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह, विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा तथा गृह और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।