संवाददाता: नई दिल्ली
डेनमार्क, फ्रांस, यूरोपीय संघ, मेक्सिको और कजाखस्तान के राजदूतों ने राष्ट्रपति भवन में 3 अक्टूबर, 2019 को हुए एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थेः
1. फ्रेडी स्वाने, डेनमार्क के राजदूत
2. इमैनुएल लेनाइन, फ्रांस के राजदूत
3. उगो एस्टूटो, यूरोपीय संघ के राजदूत
4. फेडरिको सलास लोत्फे, मेक्सिको के राजदूत
5. येरलान एलिमबायेव, कजाखस्तान के राजदूत
डेनमार्क के राजदूत
फ्रांस के राजदूत
यूरोपीय संघ के राजदूत
मेक्सिको के राजदूत
कजाखस्तान के राजदूत