बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

रक्षा मंत्री ने जापान के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। रक्षा मंत्री ने सम्राट नारुहितो के राज्‍याभिषेक के लिए भारत सरकार की ओर से उन्‍हें बधाई दी।



राजनाथ सिंह ने इस माह के आरंभ में जापान में प्रचंड तूफान 'हैगीबिस' के कारण वहां जान-माल की भारी क्षति पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने इस तूफान से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देने के लिए किये गये ठोस प्रयासों के लिए जापान सरकार की सराहना की।  


भारत और जापान के बीच सुदृढ़ रक्षा सहयोग पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर 2019 में जापान की अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और वहां के तत्‍कालीन रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ अपनी सफल बैठकों को स्‍मरण किया।


राजनाथ सिंह ने नवंबर 2019 में आसियान के रक्षा मंत्रियों की आगामी प्‍लस मीटिंग के दौरान जापान के रक्षा मंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर उत्‍सुकता जताई।


दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।