संवाददाता : चाईबासा झारखंड
शुक्रवार,08 नवंबर 2019 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को रोकने हेतु जिले के छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है सी-विजिल एप की जानकारी स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षण संस्थान में जाकर डाउनलोड करवाया जा रहा है।
एप पश्चिमी सिंहभूम जिले में आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सी-विजील एप की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में स्वीप कोषांग के द्वारा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर इस एप को उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया जा रहा है एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।
जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थानों यथा पीजी डिपार्टमेंट कोल्हान विश्वविद्यालय,महिला कॉलेज चाईबासा,चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज,जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा,जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर,इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर,ब्राइट वे कोचिंग संस्थान जगन्नाथपुर आदि के 2100 से ज्यादा छात्र छात्राओं के मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाया गया है।