संवाददाता : लोहरदगा झारखंड
विधानसभा निर्वाचन-2019 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एलईडी वैन "स्वीप रथ" के जरिये
भंडरा के आकाशी पंचायत के आकाशी गांव, लोहरदगा प्रखंड के बड़गाई पंचायत के बड़गाई और चट्टी बाजार मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो दिखाये गये। वहीं नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।
एलईडी स्क्रीन के जरिये ईवीएम-वीवीपैट, मॉक पोल, रैंडमाइजेशन आदि की जानकारी दी गयी।आदिम जनजाति के समूह को किया गया जागरूक
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आज वनांचल कला केंद्र कला दल के कलाकारों द्वारा पेशरार में रहनेवाले आदिम जनजाति समूह को और सदर अस्पताल परिसर में आगामी 30 नवम्बर को अवश्य मतदान करने की अपील की गई। साथ ही मतदाताओं को बताया गया कि किसी के प्रलोभन या दबाव में आये बिना मतदान निष्पक्ष होकर करें।