संवाददाता : जयपुर राजस्थान
अयोध्या मामले में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले के मध्यनजर जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक 11 नवम्बर, सोमवार सुबह आठ बजे हटा दी जाएगी।
जयपुर संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय के समस्त थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर दस नवम्बर को सुबह 10 बजे से 11 नवम्बर को सुबह दस बजे तक अस्थाई प्रतिबंध लागू करने का आदेश जारी किया गया था जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्रतिबंध 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे के स्थान पर सुबह 8 बजे तक ही प्रभावी रहेगा।