शनिवार, 23 नवंबर 2019

केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म ‘शिखर से पुकार’ रिलीज की...

संवाददाता : नई दिल्ली 


      केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्‍ली में डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म 'शिखर से पुकार' रिलीज की। यह लघु वृत्‍त चित्र बुलंदशहर के जिला मजिस्‍ट्रेट रविन्‍द्र कुमार के माउंट एवरेस्‍ट अभियानों के संस्‍मरण पर आधारित है। कुमार ने पहली बार 2013 में और फिर दोबारा 23 मई 2019 को माउंट एवरेस्‍ट की सफल चढ़ाई की थी।



रविन्‍द्र कुमार ने अपने पर्वतारोही अभियान को  “स्‍वच्‍छ गंगा स्‍वच्‍छ भारत एवरेस्‍ट अभियान 2019” का नाम दिया था। इस अभियान पर वह अपने साथ गंगा जल भी ले गए थे और इस पवित्र जल को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवेरेस्‍ट पर चढ़ाया था। 


'शिखर से पुकार' फिल्‍म का उद्देश्‍य 'जलशक्ति अभियान' को बढ़ावा देना तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है। 


शेखावत ने रविन्‍द्र कुमार के जलसंरक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यों ने आम लोगों को साहसिक कार्यों के लिए प्रोत्‍साहित करने के साथ ही उन्‍हें जल संरक्षण के प्रति जागरुक बनाने का काम किया है। इस अवसर पर कुमार ने केन्‍द्रीय मंत्री को माउंट एवरेस्‍ट पर लिखी अपनी दो पुस्‍तकें भी भेंट की। ये पुस्‍तकें 2015 में प्रकाशित की गई थीं।