गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बजट घोषणाओं का क्रियान्यवन शीघ्र करें : मुख्य सचिव

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने तथा इस संबंध में प्रगति से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्यवन में कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी। मुख्य सचिव बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

 

गुप्ता ने विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव एवं सचिवों से मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिन योजनाओं में दिक्कतें आ रही हैं उन पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

 


 

बैठक में राज्य में सोलर एनर्जी के व्यापक इस्तेमाल को देखते हुए सोलर एनर्जी के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि इसके लिए 30 नवम्बर से किसानों के रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने जा रहे हैं।

 

बैठक में वित्त विभाग के अति. मुख्य सचिव निरंजन आर्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अति. मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अति. सचिव रोहित कुमार सिंह, उद्योग विभाग के अति. मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरन, कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह, परिवहन विभाग के सचिव राजेश यादव, स्वायत शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा,एवं चिकित्सा शिक्षा के सचिव वैभव गालारिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

इससे पूर्व प्रमुख शासन सचिव, आयोजना अभय कुमार ने  भी सचिवालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।

 

प्रमुख शासन सचिव आयोजना ने कृषि विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सहकारिता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर अधिकारियों को जिन कार्यो की वित्त स्वीकृति जारी कर दी गई उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। 

 

बैठक में वित्त विभाग (व्यय) के विशेष सचिव सुधीर कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज के पवन एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।