संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत देर सायं अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान आयोजित अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला आयोजन समिति द्वारा निकाली गई अंतरराष्ट्ीय लवी मेले के स्मारिका का विमोचन भी किया। सांस्कृतिक संध्या में मशहूर बाॅलीवुड गायक कैलाश खेर और पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
शिमला जिला के उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी, शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक बिटटू वर्मा और किशोरी लाल, उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव सिंह तोमर, उपाध्यक्ष वन निगम सूरत नेगी, पूर्व विधायक सिंघी राम और निन्जू राम, क्षेत्र के भाजपा नेता प्रेम सिंह द्रैक, ब्रिज लाल और संदीपनी भारद्वाज, एपीएमसी शिमला व किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।