संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की 102वीं जयंती पर ऐतिहासिक रिज पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
करसोग के विधायक हीरा लाल, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज राय, पार्षद और वरिष्ठ नागरिक तथा पुलिस अधिकारियों सहित स्कूली बच्चे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी।