मंगलवार, 12 नवंबर 2019

नगर निगम की बडी कार्यवाही अवैध रूप से चल रहे सात रूफटॅाप रेस्टोरेन्ट सीज आयुक्त के निर्देशन मे हुई कार्यवाही...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      नगर निगम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए बिना स्वीकृति चल रहे सात रूफटॉप रेस्टोरेन्टो, बार, डिस्कोथेक को 180 दिन के लिए सीज कर दिया है। आयुक्त विजयपाल सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही में सिविल लाईन जोन में 6 एवं मोती डूंगरी जोन में एक रूफटॉप रेस्टोरेन्ट,बार को सीज किया गया है ।

 


 

आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि सिविल लाईन जोन के सी स्कीम स्थित होटल गोल्डन ओके के आठवें एवं नवे फ्लॉर पर संचालित ब्लैक आउट, मालवीय मार्ग सी स्कीम स्थित लोल केफै, अंहिसा सर्किल स्थित फोरचयून हाईटस मे संचालित रिट्रिट, ओर्चिड मॉल स्थित प्लेबाय, एम.आई रोड स्थित हांडी एवं मॉल 21 में संचालित सोशल वाइब्स (999) रूफटॉप रेस्टोरेन्ट, बार, डिस्कोथेक को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 की उपधारा (7) (एफ) के तहत 180 दिवस के लिए सीज किया गया है।

 

इसी प्रकार बिना स्वीकृति के रूफटॉप रेस्टोरेन्ट बार डिस्कोथेक संचालित किए जाने पर मोतीडूंगरी जोन मेे त्रिमूति एनक्लेव टोंक रोड पर स्थित वाईट कमिट हास्पिटलिटी प्रा.लि (काफका) को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है।

 

इस दौरान सम्बधित जोन उपायुक्त,सतर्कता एवं फायर शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।