सोमवार, 11 नवंबर 2019

नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी जरूरतों के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से सजग...

संवाददाता : कोरबा छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पूर्ण रूप से सजग है। लोगों के दरवाजे तक शासन प्रषासन स्वयं पहुंचे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण उनके घर, मोहल्ले एवं वार्ड में ही कर दिया जाये। उन्हें चिकित्सा सुविधायें सहज रूप से प्राप्त हो। उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से हो इस हेतु राज्य सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं।



उक्त बातें मुख्यमंत्री बघेल ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी के दोैरान जनता के सवालों के जवाब में कही। मुख्यमंत्री भूपेष की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का चौथा प्रसारण आज किया गया। कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों, आश्रमों, कार्यालयों, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोकवाणी सुनने की व्यवस्था की गई थी। जहां पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, विद्यालयीन बच्चों तथा आम नागरिकांे ने बड़े उत्साह के साथ लोकवाणी का श्रवण किया। ''नगरीय विकास का नया दौर'' विषय पर आधारित आज के लोकवाणी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  ने प्रदेष की जनता के सवालों का जवाब दिया तथा नगरीय क्षेत्रों में शासन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि राज्य सरकार नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता पेयजल ओैर नगरीय बसाहट जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में भू-जल स्तर की बढ़ोत्तरी के लिए सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के एक घटक के रूप में नदी-नालों के पुनर्जीवन की योजना क्रियान्वित की जा रही हेै। तथा नगरीय ओैर औद्योगिक क्षेत्रों में जल संचयन के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।


मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों के लिए संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ितों तक पहुंचना, हताष और निराष लोगों तक पहुंचना, परेषान लोगों तक पहुंचना, बीमार लोगों तक पहुंचना, कुपोषित माताओं, बहनों, बच्चों तक पहुंचना एवं उन्हें उनकी आवष्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराना राज्य शासन का कर्तव्य है तथा इस कर्तव्य को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार दृृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के राजगीत की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के महान जन कवि डा. नरेन्द्र देव वर्मा ने जब ''अरपा-पैरी के धार-महानदी हे अपार....'' गीत की रचना की थी। तब उन्हें पता नहीं था कि यह गीत कैसे जन-जन की जुबान में चढ़ेगा और एक दिन ऐसा भी आयेगा कि स्वयं यह गीत राज्य गीत का गौरव प्राप्त कर लेगा।