बुधवार, 27 नवंबर 2019

राजनीति की पाठशला के द्वारा नेशनल सेमिनार ऑन "फंडामेंटल ड्यूटीज" का आयोजन...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      राजनीति की पाठशाला संस्था के द्वारा दिल्ली शहर के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे, संविधान दिवस के अवसर पर  'नेशनल सेमिनार ऑन फंडामेंटल ड्यूटीज' National Seminar on Fundamental (Duties) का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक डॉक्टर अजय पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव(प्रशासन) सचिव संजीव त्यागी, और निदेशक (प्रशासन) यासिर इक़बाल खान, चीफ पेटर्न निजामुद्दीन खान, और बी पी शॅमा ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा सुषमा राय तथा, राष्ट्रीय सचिव रश्मि कपूर, दिल्ली प्रदेश सचिव रेनू लूथरा शोभा सांगवान, मीना डावार, राकेश ने राजनीति की पाठशला के और भी सदस्यों के सहयोग से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कराया।



इस कार्यक्रम में मुख अतिथि एस. के. भगत (आई पी एस) पूर्व दीजी आर पी एफ, तथा गेस्ट ऑफ ऑनर  डिप्टी एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट संजीव सहगल,  सीनियर एडवोकेट सुप्रीकोर्ट डॉक्टर फर्रुख खान, बॉलीवुड अभिनेता मुकेश त्यागी , पुर्व मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओ.पी. सप्रा तथा जमिया मिलिया इस्लामिया एल्युमनी एसोसिएशन के महासचिव बद्रे आलम, ने 
संविधान के आर्टिकल 51A "हमारे मूल कर्तव" से कार्यक्रम में आए लोगों से अवगत कराया।


सभी वक्ताओं ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार जो के फंडामेंटल ड्यूटीज, आर्टिकल 51A देश के प्रति नागरिक का मूल कर्तव्य क्या होना चाहिए और हिन्दुस्तान के संविधान पर प्रकाश डाला और राजनीति की पाठशला को बधाई दी।


देश के विभन्न शहर के लोगों ने हिस्सा लिया और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने कीर्तिमान प्राप्त करने वाले लोगों को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। तथा राजनीति की पाठशला के कुछ सदसयों को पाठशाला रतन से भी सम्मानित किया गया।