बुधवार, 13 नवंबर 2019

राज्यपाल द्वारा नव-निर्मित सुरक्षा कक्ष का लोकार्पण...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


      राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन के गेट नं. 2 पर बने सुरक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। अभी तक राजभवन में सामान्यजनों का प्रवेश गेट नम्बर-एक से होता था एवं गेटनम्बर-2 से निर्गम होता था।नई व्यवस्था के तहत सुरक्षा के मानदंडों का पालन करते हुए सामान्यजनों का आवागमन गेट नम्बर-दो से होगा तथा गेट नम्बर-एक से राज्यपाल महोदय एवं वी.आई.पी. लोगों का आवागमन होगा।