रविवार, 3 नवंबर 2019

राज्यपाल ने 'छठ पर्व' के सुअवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएँ दी

संवाददाता : पटना बिहार 


      महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने भगवान सूर्य की पूजा–आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े 'छठ पर्व' के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी शुभकामनाएँ दी है,राज्यपाल चौहान ने कहा है कि भगवान सूर्य की पूजा–आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े 'छठ पर्व' से हमें साधना, सदाचरण, त्याग, तपस्या, हृदय की पवित्रता तथा सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने की सत्प्रेरणा मिलती है।



उन्होंने लोक-आस्था के इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति और सद्भावनापूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया हैराज्यपाल ने 'छठ पर्व' के सुअवसर पर सभी बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और आनन्दित जीवन की मंगलकामना की है