सोमवार, 25 नवंबर 2019

सभी मतदान केंद्रों पर हो रैंप, पेयजल, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाएं : उपायुक्त

संवाददाता : रांची झारखंड


      आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में सभी 2378 मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के अंतर्गत रैंप, पेयजल, खाना, महिला एवं पुरुष के लिए अलग शौचालय, फर्नीचर, मेडिकल किट, चार्जर बोर्ड जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में दिया।


उन्होंने कहा इस बार क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। स्वयंसेवकों के पास उनका नाम, मोबाइल नंबर व अन्य विवरण सहित एक पहचान पत्र भी उपलब्ध रहेगा। मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी होगी।



उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, हेल्पडेस्क, शेड, दिशा निर्देश के लिए साइन बोर्ड, छोटे बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था, मतदान सुविधाओं से संबंधित पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया।


बैठक में मतदान दलों एवं पुलिस दलों के लिए क्लस्टर पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा की समीक्षा की गई। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के अंतर्गत पेयजल, खाना, शौचालय, फर्नीचर, मेडिकल किट, चार्जर बोर्ड, सोने के लिए गद्दा, जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


उन्होंने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेइल लिपी में मतदाता पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया।


उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ईपीआईसी/ब्रेल ईपीआईसी वितरित वितरण (EPIC/ Braille EPIC Distribute) की भी समीक्षा। साथ ही आने वाले समय पर फ़ोटो वोटर शिल्प/ ब्रेल फ़ोटो वोटर शिल्प का वितरण करने की भी सुनिश्चित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी दिया है।


 बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, अमन कुमार ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी , सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।