बुधवार, 27 नवंबर 2019

 संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की ली शपथ...

संवाददाता :  लोहरदगा झारखंड


      संविधान दिवस के मौके पर आज उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय  सभा कक्ष में जिले के अधिकारियों व कर्मियों   को  संविधान  को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। उपायुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को देश (भारत) को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्मित करने की शपथ दिलायी गई।



शपथ ग्रहण में आईटीडीए परियोजना निदेशक शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।