बुधवार, 13 नवंबर 2019

स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संचालन हेतु उड़नदस्ता टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन...

संवाददाता : चाईबासा झारखंड


      जिले के चाईबासा शहर स्थित टाटा कॉलेज परिसर के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 के स्वच्छ और निष्पक्ष संचालन हेतु उड़नदस्ता टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम सहित वीडियोग्राफी टीम, वीडियो व्यूइंग टीम एवं एकाउंटिंग टीम की एक संयुक्त कार्यशाला जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


इस कार्यशाला में जिले के विधानसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त तीनों व्यय पर्यवेक्षक सहित, पर्यवेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शशि भूषण मेहरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार वर्दीयार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार, सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।



उक्त कार्यशाला में सर्वप्रथम उपस्थित क्षेत्र के तीनों व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा उपस्थित टीमों के साथ परिचय प्राप्त किया गयाकार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने बताया कि यहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे। क्षेत्र में कार्यरत सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रतिवेदन आवश्यक रूप से अपने वरीय पदाधिकारी को प्रेषित करेंगे। अपने कर्तव्यों के निर्वहन करते समय कोई भी पदाधिकारी के द्वारा कर्तव्यहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान क्षेत्र में आने वाले किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सूचना का आदान प्रदान आवश्यक है। जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने हेतु 48 उड़नदस्ता टीम एवं 48 स्टेटिक सर्विलांस टीम के रूप में आप सबों का चयन किया गया है।


उड़नदस्ता टीमों के कर्तव्य एवं दायित्व उड़नदस्ता टीम का मुख्य कार्य सी विजील एप में प्राप्त आदर्श आचार संहिता संबंधी सभी शिकायतों का निष्पादन करने के साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा प्रेषित शिकायतों का भी निष्पादन करना है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता के शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के अंदर करते हुए पीसीएमसी को प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे। स्टेटिक सर्विलांस टीम का कार्य स्टेटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति चेक पोस्ट पर होगी। यह चेक पोस्ट 24 घंटे कार्यरत रहेगाइनके द्वारा मुख्य रूप से अवैध कार्य, शराब, शस्त्र, नगद राशि तथा गिफ्ट आइटम की जांच करना होगा। एसएसटी की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी एवं इसकी एक प्रति अकाउंटिंग टीम के पास सबूत के संधारण हेतु जमा होगा।