प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली
शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में एयर मार्शल अरविन्द सिंह बुटोला ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए राज्य में हवाई अड्डों के विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई अड्डे के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड का सामरिक दृष्टि से महत्व तो है ही, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी हवाई अड्डों के विस्तार पर हमारा विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई अड्डे के निर्माण की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई अड्डे के निर्माण के लिये रक्षा मंत्री के साथ ही सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत से भी वार्ता की जायेगी।
उन्होंने इसके लिये एयरपोर्ट अथारिटी व सैन्य अधिकारियों से भी आपसी समन्वय का सुझाव दिया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस.पंवार, विंग कमांडर सन्दीप सोनी भी उपस्थित थे।