बुधवार, 11 दिसंबर 2019

77,736 एकड़ में जीरोटिलेज से गेहूँ का होगा प्रत्यक्षण राज्य में 23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जायेगी गेहूँ की खेती...

संवाददाता : पटना बिहार 


      मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा राज्य में इस वर्ष रबी मौसम में गेहूँ की खेती का लक्ष्य 23 लाख हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक राज्य के लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्रों में गेहूँ की बोआई की जा चुकी है। दक्षिण बिहार में धान की कटनी देर से होती है, इसलिए वहाँ गेहूँ की बोआई भी विलम्ब से हो पाता है। धान की कटनी समाप्ति की ओर है तथा गेहूँ की बोआई के लिए काफी कम समय रह गया है। कम समय में एवं जलवायु के अनुकूल खेती के दृष्टिकोण से किसानों के लिए जीरो टिलेज मशीन से गेहूँ की खेती करना काफी लाभप्रद होगा।



राज्य में 77,736 एकड़ क्षेत्रों में इस वर्ष जीरो टिलेज से गेहूँ का प्रत्यक्षण किया जायेगा। सरकार द्वारा जीरो टिलेज से गेहूँ का प्रत्यक्षण के लिए किसान भाई-बहनों को 3280 रू० प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जा रहा है। यह अनुदान गेहूँ के अधिक उपजशील प्रभेद के बीज, इसके बीजोपचार हेतु फफूंदनाशी दवा, खरपतवारनाशी, सूक्ष्म पोषक तत्त्व प्रबंधन, जीरो टिलेज यंत्र का भाड़ा एवं लीफ कलर चार्ट अथवा इफको संदेश के लिए दिया जा रहा है। भाड़ा पर जीरो टिलेज यंत्र से बुआई करने के लिये प्रति एकड़ सात सौ रूपये अनुदान देय है।


उन्होंने कहा कि जीरो टिलेज मशीन से गेहूँ की बुआई करने से कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त होता है। धान की कटाई के बाद समय पर गेहूँ की बुआई के लिए यह विधि काफी उपयोगी है। इस मशीन के माध्यम से खेत में बिना जुताई किये सीधे गेहूँ की बुआई की जा जाती है। इससे फसल भी जल्द उग जाती हैं एवं सामान्य बोआई के अपेक्षाकृत उसमें कल्ले भी अधिक निकलते है, जिसके कारण गेहूँ का बेहतर उत्पादन होता है। सबसे बड़ी बात है कि इस विधि से धान की कटाई के बाद गेहूँ की तैयारी के लिए पाँच-छह बार खेत की जुताई नहीं करनी पड़ती है।


डॉ० कुमार ने कहा कि जीरो टिलेज से गेहूँ की प्रत्यक्षण योजना के कार्यान्वयन से पंक्ति में बुवाई को बढ़ावा मिलेगा तथा कम लागत पर गेहूँ का बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने राज्य के किसान भाइयों एवं बहनों से अपील किया कि अधिक-से-अधिक क्षेत्रों में जीरो टिलेज से गेहूँ की बोआई कर अपना समय एवं पैसा दोनों बचायें।