सोमवार, 16 दिसंबर 2019

आग लगने से मची अफरातफरी,रेलवे ट्रैक पर फंसी बाइक पर चढ़ी ट्रेन..

प्रजा दत्त डबराल @ जयपुर राजस्थान


      रुड़की (लक्सर)। रुड़की के लक्सर में कस्बे के पुराने रेलवे क्रॉसिंग पर लाइनों के ऊपर से बाइक निकाल रहे युवक की बाइक लखनऊ पैसेंजर ट्रेन में फंस गई। इससे ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। कोच में आग लगी देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया।उनके शोर मचाने पर चालक व परिचालक ने ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।



इसके चलते लक्सर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा।लक्सर कस्बे में फ्लाईओवर के नीचे पुराना रेलवे फाटक था, लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद रेलवे विभाग ने इस रेलवे फाटक को बंद कर दिया था। हालांकि अभी भी कस्बे के लोग इसी पुरानी जगह को पैदल आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं अधिकांश ग्रामीण बाइकों के साथ रेलवे लाइन पार करते रहते हैं। शनिवार देर शाम लक्सर कस्बे का एक युवक अपनी बाइक से रेलवे लाइन पार कर रहा था।


इसी बीच रायसी की ओर से लखनऊ पैसेंजर ट्रेन आ गई। इसे देखकर युवक हड़बड़ा गया उसने बाइक को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच बाइक रेलवे लाइन में फंस गई। सामने से ट्रेन को आते देख युवक अपनी जान बचाकर बाइक को पटरियों के बीच में ही छोड़कर भाग निकला।