प्रजा दत्त डबराल @ जयपुर राजस्थान
सहकारिता मंत्री एवं राजसमंद जिले के प्रभारी उदयलाल आंजना ने गुरूवार को आमेट में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा व उपाध्यक्ष मीरू खां को पदभार ग्रहण करवाया।
आंजना ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम मेें कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास करेंगे व आमजन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को क्षेत्र के लिये मिलजुल कर कार्य करने का आहन किया।
भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आयोजित समारोह में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी हरिसिंह राठौड व नवनिर्वाचित सदस्य गण , स्थानीय गणमान्य जन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।