बुधवार, 11 दिसंबर 2019

अमरापाड़ा बीडीओ ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण...

संवाददाता : रांची झारखंड


    विधानसभा निर्वाचन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरापाड़ा निशा कुमारी सिंह ने मंगलवार को साहिबगंज – गोविंदपुर मुख्य पथ पर जराकी पंचायत के छोटा पहाड़पुर गांव में बने स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। 



उन्होंने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। इसके साथ ही उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा दिए दिशा – निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच नियमित करें। अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री व राशि पाई जाती है तो अविलंब प्रशासन को उसकी सूचना दें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।