रविवार, 8 दिसंबर 2019

अनाज मंडी इलाके बेकरी में भीषण आग, 45 लोगों की मौत की खबर...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान की अनाज मंडी इलाके में एक बेकरी में रविवार सुबह आग लग गई। आग पहली मंजिल पर लगी थी जो धीरे धीरे फैल कर तीसरी मंजिल तक पहुंच गई घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।  



समाचार लिखे जाने तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी है। ताजा सूचना मिलने तक 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है। घायल लोगों को एलएनजेपी और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है,अभी तक 45 लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गई है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।


फायर ब्रिगेड दस्ते के जवान मौजूद है।


फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड दस्ते के जवान मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मकान की खिड़कियों से जिस तरह से काला धुआं निकल रहा है, उससे भीषण आग लगने की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


इस बिल्डिंग में प्लास्टिक का काम होता था, इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया, 'आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर है और राहत-बचाव का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक तीन घरों के अंदर फैक्ट्री चल रही थी और प्लास्टिक का काम होता था। फायर अधिकारियों का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है।