संवाददाता : गन्नौर हरियाणा
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सरकार गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय फल, फूल, सब्जियां एवें डेयरी उत्पाद टर्मिनल (मार्केट) के निर्माण को लेकर गंभीर है और अति शीघ्र मार्केट के पहले चरण का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
कृषि मंत्री ने गन्नौर में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट का दौरा किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी तथा मंडी के आला अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रेजेंटशन दी।
उन्होंने कहा कि मंडी के निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही राजस्व एकत्रित करने की ओर भी कदम बढ़ाया जाए, ताकि मंडी सुचारू रूप से संचालित की जा सके। मंडी के विभिन्न चरणों के निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के कार्य की शुरुआत में कोई विलंब नहीं होना चाहिए, इसके लिए उन्होंने ट्रांसएक्शन एडवाईजर की नियुक्ति के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट के स्वरूप को समझते हुए कहा कि करीब 537 एकड़ में हजारों करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
इस अवसर पर जय प्रकाश दलाल ने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों द्वारा प्याज की बढ़ती कीमतों के सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा स्वयं भंडारण करने की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा। इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से प्रयासरत है ताकि किसान खुद अपनी फसलों का भंडारण कर सकें। भंडारण के लिए सरकार सब्सिडी भी देगी। इससे कीमतों को नियंत्रित किया जा सकेगा और किसान को भी पूर्ण लाभ मिलेगा।
इस दौरान कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पूरी मार्केट परिसर का दौरा किया। हर चरण की गंभीरता से जानकारी ली। इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन, मंडी के एमडी राजपाल यादव, सीएमईओ राजकुमार बेनीवाल, एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसई राजेश कक्कड़ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।