संवाददाता : पटना बिहार
बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह पटना हाई कोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन, कीर्तन के साथ बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की जीवनी पर आधारित गीतों का गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।