शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

भारत-रूस सैन्‍य अभ्‍यास इंद्र 2019 का समुद्री चरण गोवा में...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      भारत-रूस संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास इंद्र-2019 के समुद्री चरण के अंतर्गत 16 दिसंबर, 2019 को मर्मूगाव बंदरगाह से आईएनएस आदित्‍य और रू-एफएन शिप यारोस्‍लैव मुड्राई रवाना हुए। यह सैन्‍य अभ्‍यास सेना के तीनों बलों के लिए आयोजित किया जाता है।



आईएनएस तरकस, आईएनएस आदित्‍य और रू-एफएन शिप यारोस्‍लैव मुड्राई ने एनकाउंटर अभ्‍यास और क्रॉस-डेक प्‍लाइंग में हिस्‍सा लिया। भारत और रूसी जहाजों के बीच सी-राइडर्स की भी अदला-बदली हुई। इस‍के बाद हवाई रक्षा अभ्‍यास हुआ, जिसमें चार मिग-29के विमानों ने भाग लिया।


 भारतीय नौसेना और रूसी सेना के सैन्‍यकर्मियों ने 17 दिसंबर, 2019 को समुद्री डकैती रोधी अभियानों के प्रशिक्षण के लिए व्‍यावसायिक जहाज पर बोर्डिंग अभ्यास किया। अन्‍य अभ्‍यासों में फायरिंग अभ्यास, विमानन संचालन आदि शामिल थे।