संवाददाता : पटना बिहार
वर्तमान में पटना के तापमान में गिरावट आ रही है। तापमान में गिरावट होने के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या काफी कम हो जाती है डेंगू के मरीजों के जांच के साथ-साथ गंभीर डेंगू के मरीजों के इलाज के निमित्त राज्य के 09 सरकारी रक्त अधिकोषों में प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही 08 निजी रक्त अधिकोषों में भी प्लेटलेट की सुविधा उपलब्ध है।
इसकी उपलब्धता को निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 10 अक्टूबर से 'स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ' का आयोजन कर प्लेटलेट्स संग्रहित किया जा रहा है। गांधी मैदान में लगे सरस मेले में भी दिनांक 1 से 15 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पटना शहर में जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं , वहां स्वास्थ्य विभाग के स्तर से भी टेक्निकल मालथिऑन फॉगिंग, आच्छादित घरों के आस-पास कराया जा रहा है। अन्य स्थानों पर नगर निगम के स्तर से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है।
दिनांक 06.12.2019 तक राज्य में कुल 6501 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। पटना जिले में डेंगू के कुल 4793 मरीज चिन्हित किए गए हैंराज्य में दिनांक 06.12.2019 तक चिकनगुनिया के कुल 586 मरीज पाए गए हैं। इनमें 487 पटना जिले के हैं। पटना जिला अन्तर्गत 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से दिनांक 04.10.2019 से दिनांक 06.12.2019 को अपराह्न 2 बजे तक लगभग 54499 मरीजों को उपचारित किया जा चुका है।
साथ-ही दिनांक 12 अक्टूबर, 2019 से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर RAPID KIT के माध्यम से डेंगू के जाँच की सुविधा भी उपलब्ध हैसाथ-ही दिनांक 12 अक्टूबर, 2019 से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर RAPID KIT के माध्यम से डेंगू के जाँच की सुविधा भी उपलब्ध है। दिनांक 06.12.2019 को 2 मरीजों की डेंगू की जांच की गई है।