संवाददाता : शिमला हिमाचल
केन्द्रीय गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां ऐतिहासिक रिज पर वर्ममान प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बन कर उभरे।
अमित शाह ने हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने वाला पहला राज्य बनने पर हिमाचल सरकार और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कदम देश के पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करने और उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व एनडीए सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज मिला था जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिली। उन्होेंने कहा कि प्रदेश के लिए एम्स और तीन अन्य मेडिकल काॅलेज भी केन्द्र की भाजपा सरकार ने ही स्वीकृत किए है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता सम्भालते ही वरिष्ठजनों के लिए पैंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और 3.56 लाख वरिष्ठजनों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से पैंशन दी जा रही है। जनमंच के अन्तर्गत अभी तक लगभग 45 हजार शिकायतों का निपटारा किया गया है। जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन-1100 शुरू की गई है और केवल तीन माह में ही 30 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना के अन्तर्गत 54,282 रोगियों ने लाभ उठाया है और गम्भीर बीमारी से जूझ रहे गरीब परिवार के रोगी को सहारा योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह दो हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस पर 51.33 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 2.64 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया है और हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जहां प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश को सस्टेनेबल डैवलपमेंट गोल्स के अन्तर्गत श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। स्टेट आॅफ स्टेट्स सर्वेक्षण में प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य आंका गया है जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए दूसरा स्थान मिला है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की उद्देश्य से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टरस मीट एक बड़ी पहल साबित हुई है। इस मीट में 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल थे। राज्य सरकार ने 96 हजार करोड़ रुपये की निवेश क्षमता के 703 एमओयू हस्ताक्षरित किए हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला आगमन पर केन्द्री गृह मंत्री का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सती, प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पाण्डे और सांसद सुरेश कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया वृतचित्र भी प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधानसभा उपाध्यक्ष, सांसद, विधायक, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।