संवाददाता : जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने का जैसलमेर के खेल जगत ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को लेकर बास्केटबॉल अकादमी के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह सहित जैसलमेर जिले के खिलाड़ियों, बास्केट बॉल अकादमी और खेलों से संबंधित संस्थाओं, खेल संघों व संगठनों ने इस बारे में सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के जैसलमेर शहर स्थित निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताया और उनका शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला का भी अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों सहित विभिन्न खेलों में मशहूर खिलाड़ियों की खुशी को देखकर कहा कि वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
शाले मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर में खेल विकास और खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वे खेल मंत्री से मिलकर व्यापक स्तर पर विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर, जाने-माने खेल विशेषज्ञ लक्ष्मण सिंह तंवर, टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा, समाजसेवी विकास कुमार व्यास, हैण्डबॉल के कोजाराम चौहान आदि ने भी खिलाड़ियों के लिए की गई घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और जैसलमेर जिले में खेल विकास में योगदान के लिए इसके लिए शाले मोहम्मद की भूमिका की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये 2 प्रतिशत आरक्षण सम्बधी नियम राजस्थान विभिन्न सेवा संशोधन नियम 2019 खिलाड़ियों के हित में लागू किया गया है, जिसमें राजस्थान के मूल निवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं पैरा प्रतियोगिता में भाग लेने पर इन नियमों के तहत वे सरकारी नौकरी हेतु पात्र माने जाएंगे एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के पदक विजेता भी इन नियमाें के तहत शामिल होगें। इस नियम में राजस्थान सरकार के 56 विभागो में नौकरी का प्रावधान किया गया है।