मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जीवन के लिए जल और हरियाली बहुत जरूरी,आगामी चुनाव से पहले हर घर नल का जल का सपना होगा पूरा। - सीएम नीतीश कुमार

संवाददाता : पटना बिहार 


      सीएम ने लोगों से 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। इस यात्रा में शिवहर जिले में 137 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का रिमोट द्वारा शिलान्यास किया।



जीवन के लिए जल और हरियाली बहुत जरूरी। आगामी चुनाव से पहले हर घर नल का जल का सपना होगा पूरा। - सीएम नीतीश कुमार