प्रजा दत्त डबराल @ शिमला हिमाचल
हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी की अध्यक्षता में किन्नौर जिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यहां मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला किन्नौर भाजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी भी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का किन्नौर में विकास की गति को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, जिला किन्नौर भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव हारा, मंडलाध्यक्ष परमिन्दर नेगी, संजीव नेगी तथा सुभाष नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।