संवाददाता : शिमला हिमाचल
चीन के फोरम-डे-मकाऊ में 21 से 25 जुलाई, 2019 तक आयोजित आठवीं मकाऊ अंतर्राष्ट्रीय कुंग-फू चैम्पिनयशिप में 48 किलोग्राम मुकाबले में कांस्य पदक विजेता पिंक राज ने अपने पिता परमदेव के साथ आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। पिंक राज मण्डी जिला के सराज क्षेत्र के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने उन्हें तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय के आंतरिक बहुद्देशीय हाॅल में आगामी 21 से 24 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित होने वाली पांचवीं सीनियर नेशनल पेनकाॅक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं। पिंक राज इस चैम्पियनशिप में पुरूषों के 50 किलोग्राम श्रेणी के टैडिंग मुकाबले में हिस्सा लेंगे।