प्रवीण तिवारी @ भोपाल मध्यप्रदेश
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने मध्यप्रदेश की माँग स्वीकार करते हुए 2.80 लाख मीट्रिक टन यूरिया का अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया है।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि केन्द्र ने मध्यप्रदेश का यूरिया का आवंटन 15.4 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 18 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश के किसानों के हित में केन्द्र द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।