गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री बघेल से वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने की सौजन्य मुलाकात...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में एबीपी न्यूज के कार्यकारी सम्पादक विजय विद्रोही ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी लिखी '90 सेकेंड की टीवी पत्रकारिता' नामक पुस्तक भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसके लिये उन्हें धन्यवाद दिया।



इस पुस्तक में विद्रोही ने बताया है कि कैसे टीवी पत्रकारिता में स्टोरी की जाती है। 32 साल से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय विजय विद्रोही बड़े चैनलों में काम कर चुके हैं। अभी वो एबीपी न्यूज के कार्यकारी सम्पादक हैं। इस किताब की मदद से पत्रकारिता में आने वाले छात्रों को ये समझने में आसानी होगी की टीवी पत्रकारिता में 90 सेकेंड की क्या अहमियत है और आज के दौर के कैसे रिपोर्टिंग की जाती है। कैसे सूत्र बनाए जाते हैं और कैसे टीवी स्क्रिप्ट लिखी जाती है। किताब का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा किया गया है।