शनिवार, 7 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जिन्हें बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है को उनकी 64वीं पुण्य तिथि पर आज यहां अम्बेडकर चैक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 


 

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है, वह प्रसिद्ध विधिवेता थे, जिन्होंने गणतंत्र भारत की स्थापना की थी और भारतीय समाज में सामाजिक-आर्थिक समानता के निरन्तर प्रयासरत रहे। वह प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने गरीबों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया ताकि वे भी समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान चलाया था।

 

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।

 

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक किशोरी लाल व राकेश सिंघा, महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा और अन्य गणमान्यों ने इस अवसर पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।