मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री से अमेरिका के काउंसलेट जनरल ने की सौजन्य मुलाकात...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेे आज यहां उनके निवास कार्यालय में अमेरिका के काउंसलेट जनरल डेविड जे.रेंज ने नेतृत्व में मुम्बई से प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल ने एग्रीकल्चर और फुड प्रोसेसिंग सेक्टर में संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री बघेल ने डेविड जे. रेंज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। 



अमेरिका के काउंसलेट जनरल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम बनचरौदा में बनाए गए आदर्श गौठान का भी अवलोकन किया। प्रतिनिधि मंडल ने वहां मिट्टी और गोबर से बनाई जा रही वस्तुओं को भी देखा और गौठान के संचालन के बारे में जानकारी ली। स्व-सहायता समूहों के द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा भी उनके साथ थे।