संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
कंडाली यानी बिच्छू घास का रेशा पहाड़ों में किसानों की तकदीर बदल सकता है। कंडाली से बनी जैकेट उत्तराखंड में ही नहीं, देशभर में मशहूर हो रही हैं। मुंबई में फिल्मकारों से चर्चा के दौरान उन्हें कंडाली से बनी ख़ास जैकेट भेंट की, देवभूमि के इस प्रोडक्ट को सभी ने सराहा।