संवाददाता : नई दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीसरे स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार समारोह को संबोधित किया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के भाग के रूप में तीसरा स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। यूजीसी और एआईसीटीई की रिपोर्ट्स के आधार पर 48 विश्वविद्यालयों और संस्थाओं को पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों के लिए अनुशंसित किया गया। नई दिल्ली में एआईसीटीई सभागार में सचिव, उच्च शिक्षा विभाग आर.सुब्रह्मण्यम ने चुनिंदा विश्वविद्यालयों/संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में निशंक ने कहा कि एक मिशन के रूप में स्वच्छता हमारे पर्यावरण, शरीर और आत्मा के लिए अनिवार्य है। स्वच्छ वातावरण की परिणति शुद्ध मस्तिष्क के रूप में होगी और वे हमारे छात्रों और शिक्षकों के विचारों का उत्थान कर उन्हें समाज के व्यापक लाभ के लिए उत्कृष्ट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सिद्धांत का स्थान भक्ति के बाद है और इसे हमारे रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्रणाली देश में 3 करोड़ से अधिक छात्रों और शिक्षकों के सशक्त और प्रभावशाली आधार के साथ स्वच्छ भारत मिशन की सफलता प्राप्ति की दिशा में उत्कृष्ट तंत्र है।
पोखरियाल ने यह बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की कि पिछले तीन वर्षों के दौरान स्वच्छता रैंकिंग प्रक्रिया में संस्थानों की प्रतिक्रिया से मजबूती बढ़ रही है। 2017 में जहां 3200 संस्थानों ने इसमें भाग लिया था 2018 में यह संख्या बढ़कर 6100 हो गई जबकि 2019 में 6900 संस्थानों ने रैंकिंग प्रक्रिया में भाग लिया। इसलिए स्वच्छ परिसर रख-रखाव की जरूरत और जागरूकता भी स्वैच्छिक रूप से गांवों में फैल रही है। स्वच्छता गतिविधि अब भारतीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली में भी सक्रिय उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि रैंकिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों ने 2091 गांवों को खुल में शौच से मुक्त बनाया है और 2216 गांवों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाएं स्थापित की हैं। उच्च शिक्षा प्रणाली का पर्यावरणीय स्वच्छता में योगदान आने वाले वर्षों में और अधिक बढ़ेगा। छात्र स्वच्छता के क्षेत्र में परिवर्तन दूतों के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ और हरित कॉलेज परिसर विकसित करने के लिए मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों के लिए स्वस्थ अध्ययन माहौल का सृजन होगा और छात्र उच्च शिक्षण के लिए अपने मन को प्रेरित कर सकेंगे। मंत्रालय की यह मान्यता है कि देश के युवाओं के लिए शिक्षा के उपयुक्त माहौल का सृजन करना बहुत आवश्यक है। छात्रों को हमारे महान देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में बड़ी भूमिका निभानी है।
उन्होंने यह जानकारी देते हुए प्रसन्नता जाहिर की कि मानव संसाधन मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व के अधीन इस देश में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में ज्ञान संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने अपशिष्ट प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, अपशिष्ट प्रबंधन में वैकल्पिक पाठ्यक्रम, अपशिष्ट प्रबंधन में एमबीए, स्वच्छ परिसर के लिए संचालन मैनुअल, जल शक्ति ग्राम मैनुअल, ग्रामीण प्रबंधन में बीबीए और एमबीए के पाठ्यक्रम का सृजन करके स्वच्छता के क्षेत्र में कैरियर और व्यवसायों का सृजन किया। पाठ्यक्रमों का यह समूह देश के अनेक संस्थानों में प्रस्तुत किए जा रहा है। ये पाठ्यक्रम क्षेत्र अध्ययन उन्मुख, इंटर्नशिप उन्मुख हैं और संपूर्ण पाठ्यक्रम उद्योग संचालित हैं।
एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे, यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर डी.पी. सिंह, मुख्य नवाचार अधिकारी डॉ. अभय जेरे और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।