संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते भीषण ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में शीत लहर के हालात बने हुए हैं। बद्रीनाथ और गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए खुल गए हैं। लेकिन कुंड-उखीमठ-चोपता राजमार्ग बर्फ के कारण अभी भी बंद है।
वहीं, औली मार्ग भी बर्फ के कारण अवरुद्ध है। जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। चमोली जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हैं।
केदारनाथ धाम में भी अभी हल्की बर्फबारी हो रही है। क्षेत्र में 7 फीट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं तीन दिन से बिजली, संचार सेवा भी ठप है। उधर, कुमाऊं में बर्फबारी से बंद लोहाघाट-हल्द्वानी मार्ग खुल गया है। लेकिन टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला के पास आज भी बंद है। हालांकि मैदानी इलाकों में धूप खिल गई है, लेकिन मौसम में अभी भी सर्दी बनी हुई है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है।
पहाड़ी इलाकों में शीत लहर के हालात बने हुए हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान तीन से पांच डिग्री के आसपास बना हुआ है। सामान्य से पांच डिग्री का अंतर होने की स्थिति के चलते शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में कोल्ड-डे कंडीशन रही। रविवार को भी ठंड बनी रहेगी। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल रही है। हालांकि निचले इलाकों में शीतलहर के हालात नहीं हैं।