गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

प्रवासी राजस्थानी अपनी मिट्टी से जुड़ें : आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


        राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने प्रवासी राजस्थानियों को अपनी माटी से जोड़ने का आह्वान किया है।श्रीवास्तव ने बुधवार को कोलकाता में मारवाड़ी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित मरुधर मेला कार्यक्रम में कहा कि कोलकाता में बसे प्रवासी राजस्थानी आपस में इस प्रकार के आयोजन करके मिनी राजस्थान का बोध कराते हैं।



 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान फाउंडेशन का गठन इसी उद्देश्य से किया है कि देश विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानी भाई बहनों को उनका मान सम्मान अपनी माटी में मिल सकें जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन आपके इस प्रकार के हर आयोजन में आपके साथ हैं तथा हमारी कला, भाषा, भोजन और लोक संस्कृति एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होती रहेगी तभी आने वाली पीढ़ी गांव से जुड़े सकेगी।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की विशेष रूचि एवं निर्देश है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विश्व- विख्यात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अब राजस्थानी भाषा पर विशेष सत्र तथा 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर राजस्थानी साहित्यकारों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव भी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।