सोमवार, 16 दिसंबर 2019

प्रवासी राजस्थानियों के मातृभूमि के प्रति भावनात्मक संबंधों को मजबूत करेगा राजस्थान फाउंडेशन...

संवाददाता : मदुरै राजस्थान


      राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज कुमार ने मदुरै के प्रबुद्घ प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद किया। धीरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्थापित राजस्थान फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में बसे प्रवासी राजस्थानियों के साथ उनकी मातृभूमि के भावनात्मक बंधन को मजबूत करना है और साथ ही राजस्थान सरकार और प्रवासी राजस्थानी भाइयों के बीच उत्प्रेरक एजेंट के रूप में कार्य करना है। 

 


 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मदुरै के राजस्थानी प्रवासी और मदुरै के विभिन्न राजस्थानी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करना था, राजस्थान फाउंडेशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए, और सामाजिक क्षेत्र में निवेश के लिए एक गंतव्य के रूप में राजस्थान राज्य को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के बहुमूल्य सुझाव - आने वाले महिनों में राजस्थान फाउंडेशन के लिए एक उत्पादक कार्य योजना बनाने में मददगार सिद्ध होंगे। श्री पारसमल मुथा, श्री जयंतीलाल कांकरिया, श्री रुघाराम चौधरी, आदि ने भी अपने सुझाव दिये।

 

बैठक में ओमप्रकाश कोठारी, प्रकाश कुमार सदानी, रघुराज भंडारी, गणपतसिंह राजपुरोहित, विजयसिंह उण, विजयसिंह भटेरा, उमेदमल गोलेछा, अशोक कुमार, श्रेणीक सिंघवी, धनराज लोढ़ा सहित अन्य गणमान्य प्रवासी सम्मिलित हुए।


मदुरै यात्रा के दौरान धीरज कुमार ने प्रवासी राजस्थानियों द्वारा चलाई जा रही गौशाला का दौरा भी किया।